द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के कमिश्नर डी कार्तिकेय धनजी ने आज प्रेसवार्ता कर द्वारा तीन अप्रैल से और अप्रैल के बीच की गई कार्रवाई की जानकारी दी. अवैध शराब के विरुद्ध कुल 17,948 छापेमारी की गई, जिसमें मद्य निषेध विभाग द्वारा 5953 एवं पुलिस विभाग द्वारा 11,995 छापेमारी की गई.
कमिश्नर डी कार्तिकेय धनजी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि एक लाख लीटर देसी शराब बरामद किया गया. ड्रोन से लगातार छापेमारी की जा रही है. 59 वाहन जब्त किए गए हैं. ड्रोन के माध्यम से 993 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. नए ब्रेथ एनालाइजर की मदद से शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने में विभाग को काफी मदद मिल रहा है. रेलगाड़ियों में अवैध शराब के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जलमार्ग से अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु नदियों में पेट्रोलिंग की जा रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट