द एचडी न्यूज डेस्क : जिला के लोगों की ट्रेन के टिकट बुकिंग में एक काउंटर होने की वजह से परेशानी को देखते हुए स्टेशन के दोनों दोनों तरफ बुकिंग काउंटर खोलने की मांग विधायक ने रेल मंत्री एवं डीआरएम से की थी. विधायक के प्रयास का ही नतीजा था कि आज जामताड़ा स्टेशन के दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर टिकट बुकिंग काउंटर खोलने का काम शुरू हो चुका है.
सुबह आठ बजे रात आठ बजे तक अब लोगों को सुविधा मिलने से जिला के लोगों को राहत मिला है. जिला के लोगों ने कहा कि विधायक का प्रयास रंग लाया. आरक्षण के लिए जामताड़ावासी को अब बाहर जाना नहीं पड़ेगा. जो काम भाजपा सांसद नहीं कर पाए वो हमारे विधायक ने करके दिखा दिया. जामताड़ा में आरझण सेवा पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का ही देन जिसे विधायक ने विस्तार किया.
मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि अब उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा ट्रेन ठहराव जामताड़ा स्टेशन पर हो इसके लिए लड़ाई लड़ना है. जनता ने मेरा साथ और ऐसे ही आशीर्वाद दिया तो ये काम भी जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी.