PATNA CITY: राष्ट्र पिता महत्मा गांधी ने कहा था कि किसी को कुछ रुपए देकर केवल एक बार उसकी मदद की जा सकती है लेकिन अच्छी शिक्षा देकर उसे इस लायक बनाया जा सकता है कि वह स्वयं व समाज दोनो की मदद कर सके।
” हज़रत अली अलैहिस्सलाम के अनमोल शब्द है सभी अच्छे कार्यो का मूल , अच्छा ज्ञान है”।इसी मूल विचारो को आत्मसात करते हुए, ईमाम ए असर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पटना सिटी के बौली मोड़ स्थित इमामबाड़ा में आयोजित कार्यक्रम मे गरीब व निर्धन छात्र एवं छात्राओं को पढ़ने मे मदद करने के लिये विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गई है। जहां 9th और 10th के छात्र एवं छात्राओं को समुचित शिक्षा दी जाएगी। और 10th के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष कक्षा की व्यवस्था की गई है, जहाँ योग्य शिक्षको के माध्यम से विषयवार तैयारी करने में उन्हें सहायता मिलेगी।
इस मौके पर दिल्ली से आए मुख्य अतिथि इनकम टेक्स कमिशनर नसीर अली (IRS) ने बताया कि शिक्षा व सामाजिक विकास के क्षेत्र में ये बहुत ही सराहनीय कदम है। वैसे छात्र जो आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा ग्रहण नही कर पाते है उन छात्रों को आगे बढ़ाना ये हम सब की जिम्मेदारी है। और यदि हर शिक्षित व समर्थ वयक्ति अपने आसपास के लोगो को शिक्षित करने मे मदद करे तो हमारा भारत देश विकाशशील नही बल्कि विकसित देश बन जायेगा।
कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे पधारे मो. अशफाक इकबाल का कहा कि एक शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है और छात्र देश के भावी कर्णधार। अगर देश के हर बच्चे को शिक्षित किया जाए तो वह दिन दूर नही जब हमारा देश विश्व के अग्रणी देशों में एक होगा।
ईमाम ए असर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना शब्बीर मेहंदी ने बताया की ट्रस्ट के माध्यम से मात्र 200 रुपए मे कोचिंग की व्यवस्था का आज शुभारंभ किया गया है अभी MM कोचिंग, प्रथम तल , संत इंफेंट स्कूल, पोस्ट ऑफिस के ऊपर , पटना सिटी मे पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। विशेष जानकारी के लिये इस नम्बर- 9027778395, 7544011014, 9199622600, पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना शब्बीर मेहंदी , सचिव फैयाज जाफरी एवं सभी सदस्य सैयद नदीम अली, अबूजर अली, आलम हुसैन , अम्मार हुसैन , मौलाना हैदर मेहंदी व समाज से जुड़े सैकड़ो लोग उपस्थित थे। सामाजिक सरोकार से जुड़े इस नेक कार्य मे समाज के लोगों ने भी एक सुर मे अपना समर्थन दिया।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट