बॉलीवुड : मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने अभिनेता मनोज बाजपेई की फिल्मों की तुलना पोर्न फिल्मों से कर डाली है. कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा कि एक्टर मनोज बाजपेई की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ और ‘मिर्जापुर’ से खुश नहीं है उनकी सीरीज भी बिल्कुल फॉर्म जैसी रहती है.
दरअसल, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से सेलेब्स के बहुत सारे रिएक्शन भी आने लगे हैं. वहीं राज कुंद्रा मामले में कॉमेडियन सुनील पाल ने इस बार अपनी प्रतिक्रिया दी है साथ ही इस तरह के कंटेंट पर सुनील पाल ने बेहद गुस्सा जताया. बातों ही बातों में उन्होंने एक्टर मनोज बाजपेई पर भी निशाना साधा है.
कॉमेडियन सुनील पाल ने एक्टर मनोज बाजपेई की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ और ‘मिर्जापुर’ पर निशाना बनाया है. यहां तक कि उनकी फिल्मों को पोर्न टैग दे दिया है. सुनील पाल ने कहा कि मनोज बाजपेई की दोनों ही फिल्म की कहानी से खुश नहीं हूं. उनकी सीरीज भी बिल्कुल फॉर्म जैसी ही है. लोग प्लेटफार्म पर सेंसरशिप ना होने का फायदा उठा रहे ऐसी सीरीज को घर पर नहीं देखा जा सकता है.
सुनील पाल ने एक्टर मनोज बाजपेई के बारे में बात करते हुए ओर कहा कि मैं खासकर सभी का नाम लेना नहीं चाहता हूं, मैं बहुत नफरत करता हूं. इन चार लोगों से जैसे मनोज बाजपाई. मनोज बाजपाई कितना बड़ा भी नेता होगा, कितने ही बड़े पर पुरस्कार उसे मिले होंगे, पर उससे ज्यादा बदतमीज और गिरा हुआ आदमी मैंने नहीं देखा.
आगे सुनील पाल कहते हैं कि मनोज बाजपेई को राष्ट्रपति से पुरस्कार मिल रहा है. ऐसे में वो क्या करें रहें हैं? सुनील पाल ने मनोज कुमार की मिर्जापुर की खूब बुराई की और कहा कि वह मिर्जापुर के बदनाम लोग हैं और उन लोगों से हम नफरत करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें बंद होनी चाहिए. पोर्न सिर्फ देखने का नहीं होता विचारों का भी पोर्न होता है.