भागलपुर: बिहार में शिक्षा संस्थानों की क्या हालात है ये किसी से छिपा नहीं है। लेकिन इस खराब हालत के बावजूद भी शिक्षा विभाग जब बेशर्मी पर उतर आए, ये उससे भी अधिक गंभीर बात है। दरअसल भागलपुर जिले के नवगछिया के एक कॉलेज की छात्राओं का भोजपुरी गाने पर डांस करने का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में भोजपुरी गाने पर छात्राएं जमकर डांस कर रही हैं। शिक्षा के मंदिर ने भोजपुरी के अश्लील गानों पर जमकर छात्राओं के द्वारा डांस किया जिसका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
अश्लील गीतो पर छात्र-छात्राओं ने लगाए ठुमके
बताया जा रहा है की यह वायरल वीडियो नवगछिया के मदन अहिल्या महिला कॉलेज का है यहां शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उसी क्रम में छात्राओं के द्वारा भोजपुरी गाना “मान लेले बिया हमके पति, पगली देखावे अगरबत्ती…” बजाया गया जिसके बाद वहां मौजूद सभी छात्राएं भोजपुरी के अश्लील गाने कर जमकर डांस करने लगी। भारत एक्सप्रेस इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि अश्लील भोजपुरी गाने पर छात्राओं के ठुमके लगाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की लोग आलोचना भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि द एचडी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह