PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के लगभग सभ जिलों में सर्दी का सितम जारी है. जिसके कारण लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है. इस बीच आपको बता दें कि, बिहार के 22 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मौसम का हाल कुछ ऐसा ही बना रहेगा. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.
यह भी बता दें कि, जिन भी जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है, वहां 8 किलोमीटर की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही है. जिसके कारण लोगों को कंपकंपी का एहसास हो रहा है. वहीं, ठंड का असर यातायात के साधनों पर भी साफ देखा जा सकता है. बता दें कि, ठण्ड की वजह से विजिबिलिटी कम हो जा रही है. जिसके कारण कभी ट्रेनें लेट हो रही है तो कहीं उड़ानें कैंसिल हो जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिलों में ठंड की स्थिति अब यह हो गई है कि, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ 1.8 डिग्री सेल्सियस तक का ही फर्क रह गया है. तापमान 10 डिग्री से भी नीचे चला जा रहा है. वहीं, अभी यह स्थिति बरकरार रहेगी. लोगों को सुबह-शाम घने कोहरे के साथ कनकनी का भी सामना करना होगा.
पटना से प्रीति दयाल की रिपोर्ट