PATNA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। सारण कांड के बाद पूरे बिहार में पुलिस पूरी तरह उत्पाद विभाग का सहयोग कर रही है। जिसका परिणाम भी सामने देखने को मिल रहा है। पूरे बिहार में छापेमारी की जा रही है। खासकर मुसहरी इलाकों में जहां देशी -विदेशी शराब का जखीरा नष्ट किया जा रहा है।
इसी कड़ी में राजधानी पटना में क्रिसमस पार्टी की होने वाली तैयारी से पहले गर्दनीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है। पार्टी की तैयारी से पहले अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है।
पटना पुलिस ने गर्दनीबाग थाना अंतर्गत 97 लीटर कक्षा ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद किया है। यारपुर मुसहरी झोपड़ी से शराब को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान रिकवरी किया गया है। पुलिस मामले को दर्ज करते हुए अज्ञात तस्करों की छापेमारी के लिए सघन अभियान चला रही है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट