बोकारो:- लॉक डाउन में पुलिस की व्यस्तता और सुनसान सड़कें कोयला तस्करों के लिए सुनहरा मौका बन गई है। बोकारो में कोयला तस्कर मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। यही वजह है कि जिले के बेरमो, पेटरवार, जरीडीह, कसमार, बालीडीह, चंदनकियारी, पिंडराजोरा इलाको में लॉक डाउन के दौरान सामान्य दिनों के अपेक्षा रात के अंधेरे में कोयला तस्करी का धंधा बेधड़क जारी है।
धनबाद से सट्टे बोकारो जिले के सीमावर्ती चास मुफस्सिल थाना के पुपुनकी और चंदनकियारी की ताजा घटना इस बात का उदाहरण है। दरअसल पुपुनकी के ग्रामीणों ने बोलेरो मालवाहक पर लदे सात टन अवैध कोयले को वाहन चालक के साथ पकड़कर थाने के सुपुर्द किया है। जब एसपी को इसकी सूचना मिली तो चास मुफस्सिल पुलिस रेस हो गई।
ग्रामीणों के हाथों पकड़े गए चालक एवं मालिक के खिलाफ कोयला तस्करी के साथ लॉक डाउन व धारा 144 के उलंधन की प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी चालक को न्यायीक हिरासत में जेल भेज दिया है।
वहीं चंदनकियारी थाना क्षेत्र में टैम्पो सवारी गाड़ी से बोरियों में भरकर कोयला तस्करी किया जा रहा था। चास एसडीपीओ भगवान दास ने बताया कि कोयला तस्करी का मामला सामने आया है। पूरी पुलिस फोर्स लॉक डाउन में फंसी हुई है। बावजूद कोयला तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। संबंधित थानेदारो को इसके लिए जबावदेह बनाकर तस्करी पर अंकुश लगाया जाएगा और इस पर भी पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी।
बोकारो से राकेश शर्मा की रिपोर्ट