प्रमेश पांडेय, लातेहार
लातेहार: पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज थाना प्रभारी जगदेव पाहन तिर्की के नेतृत्व में सर्च अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के सेरनदाग के सिकिद गांव के पास करीब 30 टन अवैध कोयले से लदा ट्रक jh-03 k 5388 बीती रात्रि पकड़ा गया। यह ट्रक कहां का है और किसका है? इसका सत्यापन किया जा रहा है। जिसका के0 संख्या-17/20 धारा 414/34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रक से चालक, उप-चालक फरार थे।
कोयला लदा ट्रक पकड़ाया, चालक, उपचालक फरार, जांच जारी

Leave a comment
Leave a comment