बिहार सरकार के द्वारा भूमि विवाद के लंबित पड़े मामले में त्वरित कार्यवाही हेतु लगातार निर्देश जारी किए जा रहे है ऐसे में रोहतास में साल भर से लंबित पड़े एक भूमि विवाद के मामले को सीओ ने ग्रामीणों के सहयोग से सुलझा लिया तथा 50 डिसमिल भूमि पंचायत सरकार भवन के लिए स्वीकृति दे दी जिसके बाद पंचायत सरकार भवन बनने का रास्ता अब साफ हो गया ।दअरसल जिले के पतपुरा पंचायत में बनने वाले पंचायत सरकार भवन की भूमि को लेकर इक्के दुक्के के पंचायत में जारी विवाद को समाप्त करने में प्रशासनिक महकमे ने कार्यवाही की यही कारण है कि लंबे समय से पतपुरा पंचायत सरकार भवन की विवादित भूमि का मामला प्रशासन द्वारा सलटा लिया गया जिसका नेतृत्व डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी को सौंपा गया था ।
बताया जाता है कि उक्त भूमि को लेकर गांव के कई लोग ही विवाद कर रहे थे जिस कारण पंचायत सरकार भवन निर्माण का मामला लटका हुआ था कुछ ग्रामीण उक्त भूमि पर अपना दावा बताकर विवाद कर रहे थे इस कारण पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका था।ऐसे में पतपुरा पहुंची सीओ अनामिका कुमारी ने आपत्ति करने वाले ग्रामीणों के साथ बैठक की लोगों के सभी बातों को सुनने के बाद ग्रामीणों को पंचायत सरकार भवन की खूबियां गिनाई तत्पश्चात ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से लिखित दिया कि किसी को कोई आपत्ति नहीं है और पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाए।
पतपुरा मौजा के खाता संख्या 121 प्लॉट 909 तथा 910 में 50 डिसमिल भूमि में पंचायत सरकार भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है गाँव के ही कुछ लोग विवाद कर रहे थे ग्रामीणों से बात की गई मामला को सुलझा लिया गया है जल्द ही पंचायत सरकार भवन बन कर तैयार होगा