द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुल के नीचे बुधवार की रात तकरीबन दो बजे के सीएनजी बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. वहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को रोक दिया गया. वहीं, ठोकर मारने वाली बस को भी पकड़ के तोड़फोड़ की गई, बस शव को घसीटते रही.
वहीं पुलिस को मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बजे ही यह घटना हुई. करीब दो से ढाई घंटे के बाद भी कोई पुलिस वाला देखने तक नहीं आया. दो घंटे से सड़क पर शव पड़ा रहा. कोई पुलिस प्रशासन यहां पर शुद्ध लेने भी नहीं पहुंचे. वहीं मौके पर मौजूद दूसरे युवक ने बताया कि सीएनजी बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. गिरने के बाद बस रोकने की बजाय उन्हें घसीटता ले गया. मृतक जिसका नाम मनोज बताया जाता है. युवक पटना सिटी इलाके का रहने वाला है. मृतक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई. टक्कर लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
लोगों ने बताया कि एक घंटे हो गए, लेकिन प्रशासन नहीं पहुंची है. ढाई घंटे बाद पत्रकार नगर के थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती पहुंचे. इसके बाद उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक के मोबाइल से उसके परिजन को फोन करके इस बात की जानकारी दी. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि बस की ठोकर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसका नाम मनोज है. स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि आप लोग देर से पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. इस बात को इस बात की पूरी तरीके से उन्होंने खारिज कर दिया. मौके पर स्थानीय लोगों ने कई गाड़ियों को रोका. उसके साथ तोड़फोड़ भी की गई. साथ ही आगजनी भी की गई.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट