द एचडी न्यूज डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का मंगलवार सुबह उत्तराखंड के यमकेश्वर के फूलचट्टी अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार किया गया. सीएम योगी के बड़े भाई मानेंद्र बिष्ट ने पिता को मुखाग्नि दी.
सीएम योगी के पिता की अंतिम यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सांसद तीरथ सिंह रावत, बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती, धन सिंह रावत, उप्र मुख्यमंत्री के ओएसडी राज भूषण आदि लोग उपस्थित हुए. लॉकडाउन के चलते सीएम योगी ने अंतिम संस्कार में शामिल होने पर असमर्थता जताई थी.
हर दिन की तरह योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर मंगलवार को भी कोविड-19 की टीम इलेवन के साथ बैठक की. उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. फिर सीनियर अफसरों के साथ मीटिंग शुरू की.
बता दें कि सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन सोमवार को दिल्ली के एम्स में हो गया था. वे 89 साल के थे. 13 मार्च को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया. लॉकडाउन की वजह से सीएम योगी अपने पिता के अंतिम संस्कार में भाग लेने नहीं पहुंचे. उन्होंने अपने पिता के निधन की खबर के बाद ही मां के नाम संदेश दिया था कि वे लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण अंतिम संस्कार में भाग नहीं ले सकते हैं. उन्होंने अपने घर से लोगों से भी अपील की थी कि कम से कम लोग अंतिम संस्कार में जाएं.