द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के बाद यूपी में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आएं हैं. ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला ले लिया है. उन्होंने यह आदेश जारी किया है कि अगर कोई घर से निकला तो तुरंत उसके ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

दरअसल, नोएडा में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आएं हैं. ऐसे में आज सीएम योगी वहां के हाल का जायजा लेने जाने वाले हैं. योगी लॉकडाउन के बीच हालात की समीक्षा करेंगे.

आपको बता दें कि नोएडा के गौतम बुद्धनगर में अब तक 32 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं जिसके बाद यूपी सरकार में हड़कंप की स्थिति है. नोएडा पुलिस ने लोगों को साफ तौर पर कह दिया है कि शाम 4 बजे के बाद अपने घरों से बाहर ना निकलें.

