द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के पालीगंज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर हमला बोला है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस उन लोगों का साथ दे रही हैं जो देश को तोड़ने की बात करते हैं. इनकी साजिश देश में फिर से आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ाने की है.
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा के साथ भारत के उच्च संस्थानों में नारेबाजी कर रहे हों और कांग्रेस और आरजेडी को उनका समर्थन हो, इससे बड़ा दुर्भाग्य भारत की राजनीति में नहीं हो सकता है. ये लोग देश में आतंकवाद, नक्सलवाद को बढ़ावा देने की साजिश रच रहे हैं. हम उनकी इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को विकास और सुशासन का मॉडल दिया है. बीजेपी और नीतीश कुमार का ये गठबंधन विकास और सुशासन का गठबंधन है.

यूपी के सीएम ने कहा कि इससे पहले भी बिहार में एक शासन था. कांग्रेस ने देश में सबसे ज्यादा समय तक शासन किया. 2004-2014 के बीच केंद्र की यूपीए सरकार थी और आरजेडी उसका हिस्सा थी. उस दस साल में उन्होंने गरीबों के लिए क्या किया. 2014 में मोदी सरकार ने सबसे पहले गरीबों के लिए खाते खुलवाए. मोदी सरकार ने किसी के साथ भेद नहीं किया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे लिए पूरा देश ही परिवार है. लेकिन कांग्रेस और आरजेडी के लिए परिवार ही पार्टी है और पार्टी ही देश है. उनके लिए गरीब और किसान मुद्दा नहीं हैं. वो देश के खिलाफ बंटवारे की राजनीति करते हैं.