प्रयागराज : महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने आनंद गिरि को गिरफ्तार किया है. नरेंद्र गिरि शव अल्लापुर स्थित बाघंबरी मठ स्थित उनके आवास में पंखे पर लटका मिला था. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में बाघम्बरी मठ पहुंचे. योगी ने महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए. योगी ने महंत को श्रद्धांजलि भी दी. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी.
नरेंद्र गिरि की मौत से हम सभी परेशान – सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत की घटना से हम सब परेशान हैं. संत समाज और प्रदेश सरकार की ओर से उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि के लिए मैं खुद यहां आया हूं. ये हमारी आध्यात्मिक और धार्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है. अखाड़ा परिषद और संत समाज के सेवा जिस तरह से की वो अविस्मरणीय है. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार पहले से ही सख्त और त्वरित कार्रवाई कर रही है. हमारे सीएम महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. सरकार इसको लेकर गंभीर है.
महंत जी का सहयोग मिलता रहता था – योगी
योगी ने कहा कि प्रयागराज कुंभ की भव्यता, सुरक्षता, 13 अखाड़ों के बीच संवाद और समन्वय, आचार्य धर्माचार्यों के बीच बेहतर संवाद और सम्मान, इन सबको लेकर उन्होंने सुदंर प्रयास किया था. इसी का परिणाम था कि प्रयागराज कुंभ पहली बार वैश्विक मंच पर पहली बार अद्भुत घटना के रूप में जाना जाता है. साधु समाज की समस्या हो, या धर्माचार्यों की समस्या, अखाड़ा परिषद के अंदर या मंदिर की समस्या. हर निर्णय में उनका सानिध्य और सहयोग मिलता था.
बीजेपी और सपा नेता से होगी पूछताछ
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में पुलिस एडिशनल एसपी ओपी पांडे से भी पूछताछ करेगी. ओपी पांडे भी उन लोगों में से एक थे जिन्होंने नरेंद्र गिरी और उनके शिष्य आनंद गिरि के बीच मध्यस्थता कराई थी. मध्यस्थता कराने वालों में समाजवादी पार्टी के नेता इंदु प्रकाश मिश्रा और बीजेपी नेता सुशील मिश्रा भी शामिल थे. इन दोनों से भी पुलिस पूछताछ करेगी.
प्रयागराज कुंभ में मिला सहयोग
योगी ने कहा कि प्रयागराज कुंभ 2019 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित करने के लिए उनका सहयोग मिला था. मान-अपमान की चिंता किए बगैर प्रयागराज कुंभ को भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए उन्होंने पूरा योगदान दिया था.