उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी देने वाला युवक बिहार पुलिस का जवान निकला. बिहार पुलिस के जवान ने 30 अप्रैल को सीएम योगी के खिलाफ फेसबुक पोस्ट डाला था, जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो गया. युवक का नाम तनवीर खान है जो कि बिहार पुलिस का जवान है. उसने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि रमजान में अजान नहीं हो रही है, इसलिए योगी को गोली मार देनी चाहिए. हालांकि जब पोस्ट वायरल हुआ और उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तो तनवीर ने अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया.
लेकिन स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था स्क्रीनशॉट पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. छानबीन में पता चला कि पोस्ट 24 अप्रैल को की गई थी, आगे पुलिस को पता चला कि युवक तनवीर खान नालंदा जिले में सिपाही के पद पर तैनात है. लोकेशन ट्रेस कर उत्तर प्रदेश पुलिस बिहार पहुंची बिहार पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. तनवीर खान उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी है उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला स्थित दिलदार नगर थाना क्षेत्र के रकसदा गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वह राजगीर में तैनात था.