द एचडी न्यूज डेस्क : अपने उम्दा अभिनय से फिल्मों और टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का रविवार की दरमियानी रात निधन हो गया. उन्हें एक हफ्ते पहले गंभीर हालत में मुम्बई के गोरगांव इलाके के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात उनकी मौत हो गई. 63 साल के अनुपम श्याम लम्बे समय से किडनी से जुड़ी समस्याओं से ग्रसित थे. इसकी जानकारी फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन की जानकारी दी.
उन्होंने लिखा कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को एक बड़ा नुकसान हुआ है. अनुपम श्याम का मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से निधन हो गया है.

उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से ही फैंस समेत कई बॉलीवुड और TV सेलेब्स पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. यहां तक कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
CM योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति”

वहीं एक्टर मनोज जोशी ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “अपने मित्र और प्रतिभावान अभिनेता अनुपम श्याम के निधन से गहरा दुख पहुंचा है. हमने एक भले आदमी को खो दिया. परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.”

यशपाल शर्मा ने कहा, “मुझे पता चला कि वे अब नहीं रहे इसलिए हम अस्पताल पहुंचे और हमने पाया कि वह अभी भी सांस ले रहे थे. बाद में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह 6 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे. उन्हें हाई ब्लड शुगर था और अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग के दौरान इंजेक्शन लेते थे.”
सिंगर मालिनी अवस्थी ने लिखा, “बहुत ही दुःखद समाचार है यह. अद्भुत अभिनेता अनुपम श्याम जी नही रहे. अनुपम श्याम जी पिछले वर्ष बहुत बीमार थे- मुझसे लगातार संपर्क बना रहा. उन जैसे जिंदादिल विलक्षण अभिनेता का जाना बहुत गहरी क्षति है. ॐ शांति” अनुपम के फैंस भी पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आप सदा हमारे दिल में रहोगे.”

जानकारी हो कि पिछले साल मार्च महीने में अनुपम श्याम को किडनी में संक्रमण फैलने के चलते इसी लाइफलाइन अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां कुछ दिनों के इलाज के बाद वो घर लौट आए थे. पिछले 9 महीने से अनुपम श्याम डायलिसिस पर हैं, मगर पैसों की तंगी के चलते 6 महीने पहले उनका इलाज रोकना पड़ा था. अब जब बीमारी के चलते अनुपम श्याम को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, तब भी वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और ऐसे में इलाज के लिए उन्हें आर्थिक मदद की दरकार है.”ऐसे में सिने ऐंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिशन (सिंटा) और इंडस्ट्री से जुड़े कुछ कलाकारों ने अनुपम श्याम के इलाज और उनके अस्पताल का बिल चुकाने में मदद की थी. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल अनुपम श्याम को इलाज के लिए ₹20 लाख की आर्थिक सहायता भी की थी.
हाल ही में हालत गंभीर होने पर एक्टर को 6 दिनों पहले ही गोरेगांव के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था . उनकी सांसे चल रही थी, लेकिन डॉक्टर्स अपनी उम्मीदें खो चुके थे. क्यूंकि उनका मल्टिपल ऑर्गन पूरा फेलियर हो चूका था और उन्होंने रविवार रात आखिरी सांसे ली.
चलिए अब अनुपम श्याम ओझा के करियर की बाते करते हैं. अनुपम श्याम ओझा ने श्याम बेनेगल की ‘सरदारी बेगम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. कई पॉपुलर TV शोज का हिस्सा रह चुके अनुपम श्याम . 2009 में स्टार प्लस पर आनेवाले लोकप्रिय सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में अनुपम श्याम ने ठाकुर सज्जन सिंह की नकारात्मक भूमिका निभाकर खासी लोकप्रियता बटोरी थी. हाल ही में इस सीरियल का दूसरा सीजन का प्रसारण भी शुरू हुआ था जिसमें एक बार फिर से अनुपम श्याम ठाकुर सज्जन सिंह का रोल निभा रहे थे. ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ सीरियल को मिलकार अब तक उन्होंने तकरीबन 10 से ज्यादा सीरियलों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं थीं.
वहीं फिल्मों की बात करें तो अनुपम श्याम ने शेखर कपूर द्वारा दस्यु संदुरी फूलन देवी पर बनायी गयी व 1994 में रिलीज हुई. चर्चित फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ के अलावा 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतनेवाली हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियिर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था.