PATNA : खबर राजधानी पटना से हैं ,जहां हर सोमवार की तरह आज भी जनता दरबार लगने वाला है. सैंकड़ों की संख्या में लोग अपनी परेशानियों को लेकर कर आते हैं. इतना ही नहीं जनता की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जाता है. बता दें कि, इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जनता की समस्याओं को सुनेंगे. पिछले बार समाधान यात्रा के कारण वे जनता से नहीं मिल पाए थे लेकिन आज वे खुद उपस्थित रहेंगे.
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विभिन्न विभागों से जुड़े समस्याओं की शिकायत सुनेंगे. जिनमें ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन समेत अन्य विभाग शामिल हैं. बता दें कि, जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए लोगों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है और इसके बाद ही सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए जनता दरबार में जाने की इजाजत मिलती है.
बता दें कि, बिहार के कई जिलों से फरियादी अपनी फरियाद को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं. आज कई विभागों की फरियाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुनेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ तमाम विभाग के मंत्री, अधिकारी, बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी भी मौजूद रहेंगे.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट