DELHI : नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर मचे घमासान के बीच आज दिल्ली में नीति आयोग की बठक होनी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे ,बता दें नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध नीति आयोग की बैठक में भी देखने को मिलेगा। वहीं बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होते हैं। लेकिन इस बार होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नही होंगे।
पिछले कुछ दिनों से नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर देश की 21 विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है और उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया है। इसी बीच 27 मई को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षा में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दूरी बना ली है। ममता बनर्जी, केजरीवाल और भगवंत मान के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बैठक में जाने से इनकार कर दिया है।
वहीं नीति आयोग की बैठक में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी को जाना था। लेकिन वे भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली नहीं जा रहे हैं। साथ ही नीति आयोग की शनिवार को होने वाली इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस मीटिंग विकसित भारत @2047: टीम इंडिया की भूमिका विषय पर होनी है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में आठ अन्य मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट