द एचडी न्यूज डेस्क : वैशाली जिला के महनार विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष चुनावी सभा के दौरान नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू एंड फैमिली पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ये वही लोग जिनके साथ हम 18 महीने से ज्यादा नहीं रह पाए. 18 महीने में ही ये लोग अपने रूप को दिखाना शुरू कर दिया. थाना से लेकर ऊपर से गड़बड़ करने लगा.
जब उनपर आरोप लगा तो मैंने कहा आप एक्सप्लेन कर दीजिए, लेकिन नहीं किया. लगातार डिस्टर्भ किया जाने लगा. तब मैंने इनसे अलग होना ज्यादा मुनासिब समझा. इसके बाद बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने का काम किया.
तेजस्वी के 10 लाख सरकारी नौकरी के घोषणा पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी बेतुके दावों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि जब झारखंड और बिहार एक था उस समय उन लोगों ने कुल 95 हजार नौकरी दिया था. 15 साल के शासनकाल में मात्र 95 हजार नौकरी दिया था उनलोगों ने. आज 10 लाख सरकारी नौकरी देने की बात करता हैं लोग.
नीतीश कुमार ने तेजस्वी का नाम लिए बगैर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हम कभी छुट्टी पर नहीं जाते हैं, भागकर कहीं और नहीं जाते हैं. हम किसी चीज का एलान करते रहे हैं तो उसका अध्ययन करते हैं, जमीन पर जाकर उन चीजों पर बारीकी से देखते हैं. उन्होंने कहा कि लोक शिकायत निवारण कानून बनाने के बाद स्पॉट पर जाकर हमने जांच की. सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य की योजनाओं को जमीन पर जाकर देखता रहा हूं.
उन्होंने कहा कि किसी को अनुभव नहीं किसी को ज्ञान हीं. किसी को चिंता हैं ,8-8,9-9 बच्चा पैदा करते रहता है, बेटियों पर भरोसा नहीं, 7-7 बच्चा के बाद बेटा जन्म लिया. ये लोग बिहार का विकास करने की बात करता है.
कुछ लोगों के मन में बायां-दायां करने की बात है, उनकी मैं चिंता नहीं करता हूं. नई पीढ़ी के लोगों को पहले और आज के बारे में जानकारी देनी होगी. उन्हें बताना होगा पहले क्या था, कैसे लोग शाम होते ही घर से बाहर नहीं निकलते थे. लेकिन आज बिना भय लोग कहीं भी आ जा रहे हैं. पहले अपराध चरम पर था. लेकिन हम लोगों ने सबसे पहले अपराध पर नियंत्रण करने का काम किया. आज अपराध के मामले बिहार 23वें स्थान पर है. विकास का दर 12.8 प्रतिशत है. प्रति व्यक्ति आय में 10.5 फीसदी है.