PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में सहरसा जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सहरसा जिलान्तर्गत बलहापट्टी पंचायत के ग्राम बलहा गढ़िया का भ्रमण कर हर घर नल का जल, हर घर तक गली और नाली निर्माण, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्यायें सुनीं। पंचायत सरकार भवन बलहापट्टी का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम कचहरी कक्ष, ग्राम पंचायत राज पुस्तकालय, सरपंच एवं उप सरपंच कक्ष, ग्राम कचहरी न्यायालय आदि का जायजा लिया। पंचायत सरकार भवन में ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था एवं संचालित होने वाली गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के ऊपर एक और तल का निर्माण करायें ताकि बाढ़ आने की स्थिति में लोग आश्रय ले सकें। लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पंचायत सरकार भवन बलहापट्टी के सामने स्थित तालाब का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। जायजा लेने के क्रम में मुख्यमंत्री ने तालाब के चारो तरफ पेवर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह तालाब पंचायत सरकार भवन के सामने है।
यहां सौर ऊर्जा की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें, यह काफी अच्छा रहेगा। यहां आने वाले लोगों को भी इससे सुविधा मिलेगी। समेकित बाल विकास परियोजना आंगनबाड़ी केंद्र गढ़िया पूर्वी केंद्र संख्या – 115 का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर बच्चों के पठन-पाठन की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र की शिक्षिका से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बच्चों को ठीक ढंग से पढ़ने के प्रति प्रेरित करें, इन्हें अच्छे ढंग से पढ़ायें।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट