द एचडी न्यूज डेस्क : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षा सुष्मिता देव ने आज पटना में प्रेसवर्ता की. इस प्रेसवर्ता में कांग्रेस नेता सुष्मिता देव के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा सहित कई बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे. सुष्मिता देव ने मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई नेता या विधायक बलात्कार या मनीषा अपराधिक मामले में दोषी है. उनकी पत्नी को टिकट देना या न देने पर चुनाव आयोग कानून पारित करें. ऐसा अभी कोई कानून नहीं है. अगर दोषियों को सजा देना है तो जनता इसे तय करेगी.
कांग्रेस नेत्री यहीं नहीं रूकी. उन्होंने आगे कहा कि हाथरस की घटना के बाद देश में महिला हिंसा के खिलाफ काफी तनाव है. बिहार में महिला मतदान की सक्रियता पुरुषों से ज्यादा है. मगर उसके बाद भी बिहार में महिलाओं को सुविधा काफी कम मिलता है. महिला सुरक्षा की बात जो नीतीश कुमार करते है वो गलत है. राज्य की जीविका दीदी भी इस बात को कह रही है.
उन्होंने आगे कहा कि मंजू वर्मा जो मुजफ्फरपुर से चुनाव जदयू के टिकट से लड़ रही हैं. यही मंजू वर्मा मुज्जफरपुर बालिका गृह में चार्टसीटेड है. नीतीश सरकार कितनी गंभीर है इस बात से पता चलता है. नीतीश सरकार महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए कितनी गंभीर है. जदयू के नेता मंजू वर्मा के लिए प्रचार कर रहे हैं.
उपेंद्र कुमार और संजय कुमार की रिपोर्ट