RANCHI: झारखंड में हेमंत सरकार के तीन वर्ष पूरे हो गए हैं, सरकार की ओर से प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप और सुखाड़ प्रभावित किसानों के खाते में राशि भेजा गया।
साथ ही झारखंड आंदोलनकारियों के सम्मान, 1932 आधारित स्थानीय नीति, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना धर्म कोड आदि को सरकार की उपलब्धियों के तौर पर दर्शाया गया।
जबकि झारखंड आंदोलनकारी मोराबादी में उपवास पर बैठे, स्थानीय नीति, पिछड़ों का आरक्षण और सरना धर्म कोड को विधानसभा से पारित कर केंद्र को भेज दिया गया है, यह राज्य में लागू नही हुआ है।
रांची से रंजीत कुमार की रिपोर्ट