PATNA: विपक्ष द्वारा शराबबंदी मामले पर राजनीति किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो गलत कर रहे हैं। आप सोच लीजिए ये राजनीति है, ये तो बुरी चीज है। भाजपा कह रही है शराबबंदी कानून से कुछ फायदा नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी कानून से बहुत लोगों को फायदा हो रहा है। कितनी बड़ी संख्या में लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है।
सब्जी, फल वगैरह की बड़े पैमाने पर बिक्री हो रही है। गरीब गुरबा तबके के लोग अब अपने बच्चों को पढ़ाने लिखाने लगे हैं। घर की महिलाएं क्या-क्या कहती हैं कि उनके पति जब शराब पीते थे तो झंझट करते थे शराबबंदी कानून जब लागू हुआ तो शराब पीना छोड़ दिए, अपने परिवार में बहुत खुशी के साथ रहने लगे हैं। बच्चों को पढ़ाते हैं, बाहर से सामान खरीदकर लाने लगे हैं।
शराबकांड में आरोपियों पर कार्रवाई होने को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी तरह से आरोपियों पर ऐक्शन लिया जाएगा। हमने इसमें कहा है कि जो गड़बड़ कर रहा है उसको आइडेंटिफाई करके उसको पकड़िए। अगर किसी के बहकावे में आकर कोई कुछ करता है तो उसको समझाना है। उसको कहना है कि इस काम को मत कीजिए, अच्छा काम कीजिए उसके लिए हम आपकी मदद करना चाह रहे हैं, ये सब हमलोगों की इच्छा है।
वर्ष 2015 में महिलाओं ने शराबबंदी की जब मांग की, तो हमने कहा था कि अगली बार सरकार में आयेंगे तो शराबबंदी कानून लागू करेंगे। इस पर सबलोगों ने समर्थन दियाथा। इस अभियान में लगे रहना चाहिए, अभियान चलाते रहना चाहिए, लोगों को समझाना चाहिए कि शराब बुरी चीज है, मत पीजिए।
विपक्ष के जो लोग बोलते हैं कि जहरीली शराब से लोग मरे तो उनसे पूछिए कि आपका जहां-जहां शासन है वहां कितनी जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं। इस पर कुछ नहीं बोलते हैं। पहले एक-एक चीज छपता था। आजकल सब जगह जो गंदगी हो रही है वो नहीं छप रहा है। उसका क्या कीजिएगा, इसमें आपलोगों का कोई दोष नहीं है। आपलोग हमसे पूछकर एक-दो बार भले चला दीजिएगा, लेकिन असली चीज तो है कि सब चीज को बैन कर दिया जाता है। इसलिए लोगों तक सही बात पहुंचती नहीं है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट