मोतिहारी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ राहत कार्यों की जिलावार समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया. महामारी के प्रकोप को देखते हुए कम्युनिटी किचन में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए प्रभावित परिवारों को मास्क उपलब्ध कराने एवं उनके बीच जीआर वितरण करने का निर्देश दिया.
सीएम ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रभावित लोगों से कम्युनिटी किचन में उपलब्ध कराने वाले भोजन के गुणवत्ता की जानकारी ली. जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत शिविरों के इंतजाम की ली जानकारी. जिलाधिकारी मोतिहारी ने बाढ़ राहत के बारे में विस्तारपूर्वक मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट