PATNA – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस मानाने राजधानी वाटिका इको पार्क पहुंचे थे। जहां बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही एक बार फिर से बीजेपी के नेता यह आरोप लगा रहे हैं कि बिहार में जंगलराज रिटर्न हो चुका है साथ ही इस बात को भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने हमको धोखा दिया है।इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के आरोप का जवाब दिया और कहा की जो भी हम को बोलेगा तो उनको उनकी पार्टी में फायदा होने की संभावना मिलेगी । पार्टी वाला कुछ दे देगा। जिसको हमने अपने पार्टी में रखकर विश्वास किया उसने क्या किया सबने देखा।
नीतीश कुमार ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक सहयोगी यानी वीआईपी को पहले ही साइड कर दिया, और एक सहयोगी यानी चिराग पासवान की पार्टी को तोड़कर उनके लोगों को अपनी तरफ कर लिया और उनको भी साइड कर दिया। याद कीजिए 2020 का चुनाव।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट