द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन विभागों के कामों की समीक्षा की. कृषि, सहकारिता और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कामों की जानकारी ली और अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो राशनकार्ड के हकदार हैं, उनका कार्ड जल्द बनाया जाए. साथ ही कृषि इनपुट की राशि जल्दी किसानों को भेजी जानी चाहिए. मौसम के मुताबिक खेती सभी जिलों में अपनी स्वेच्छा के अनुसार किसान कर सकते हैं.
सीएम ने कहा कि फसल के अवशेष का प्रबंधन भी जितनी जल्दी किया जाए. मार्च से लेकर 15 मई तक की बारिश के हिसाब से कृषि इनपुट अनुदान का भुगतान भी किसानों को जल्द कराने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया. वहीं अप्रैल में हुई बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का भुगतान माह के अंत तक करने का निर्देश भी दिया गया. मक्का की खेती में हुए नुकसान का भी भुगतान जल्द ही किया जा सकता है. नीतीश सरकार ने पराली जलानेवालों पर कड़ी नजर रखने को भी कहा है.
उन्होंने किसानों से अपील की है कि खेती के कामों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल आवश्यक रूप से रखा जाए. जिनके राशनकार्ड सही पाए गए हैं, उनके खातों में एक हजार की राशि जल्द पहुंचाई जाएगी. राशनकार्ड जारी करने के बाद राशन की आवश्यकता का आकलन भी किया जाएगा. परिवारों में बंटवारे के कारण राशनकार्डधारी बढ़ते हैं इस भ्रम में न रहें.
सीएम ने कहा कि जिन लोगों के पास एक से ज्यादा राशनकार्ड हैं, उनका नाम लिस्ट से काटा जाए. जन वितरण से संबंधित शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी सीएम ने दिया है. मौसम के मुताबिक खेती के लिए पैक्सों को मशीनें देने का फैसला भी लिया गया. फसल सहायता योजना का लाभ शीघ्र किसानों को देने की बात भी सीएम ने कही.