द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस कमजोर पड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने आज फिर से जनता दरबार लगाया. एक अणे मार्ग में 14 फरवरी यानी की दूसरे सोमवार से इसकी शुरुआत हुई. तीसरे सोमवार यानी 21 फरवरी को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमें पूर्व की तरह दोनों टीका प्राप्त लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
कोरोना संक्रमण के घटने के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार की शुरुआत फरवरी महीने के दूसरे सोमवार से कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश अंदर फरियादियों की फरियाद सुनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जिला प्रशासन की ओर से जनता दरबार में लाया गया.
वहीं दूसरी ओर कई फरियादी बाहर खड़े हैं और दुखी हैं. क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया, उन्हें मौका नहीं मिला. क्योंकि कोरोना को देखते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जिला प्रशासन द्वारा पुष्टि के बाद ही फरियादियों को जनता दरबार में प्रवेश मिलता है. लेकिन कई लोगों को ऑनलाइन की जानकारी नहीं थी.वह लोग सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद पहुंच गए जहां बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया और लोग काफी दुखी हैं और गुस्से में भी हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट