द एजडी न्यूज डेस्क : सीएम नीतीश कुमार का आज जनता दरबार शुरु हो चुका है. शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्त विभाग से जुड़ी शिकायत की सुनवाई होगी. समाज कल्याण, एससी, एसटी ओबीसी कल्याण विभाग की सुनवाई की जाएगी. विज्ञान प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की सुनवाई होगी. साथ ही कला संस्कृति एवं युवा और श्रम संसाधन विभाग की सुनवाई.
आपको बता दें कि जनता दरबार में कई फरियादी अपने फरियाद लेकर पहुंचे हैं. कई ऐसे भी फरियादी है जो फरियाद नहीं बल्कि वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं. क्योंकि 1966 में उनके साथ पढ़े हुए है. मुख्यमंत्री के दोस्त सुरेंद्र प्रसाद चौधरी जनता दरबार में पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री से मुलाकात करना चाहते हैं. उनकी स्कूल की यादें और उनके साथ पढ़ाई व खेलकूद की तमाम बातें लेकर आए हैं.
https://twitter.com/IPRD_Bihar/status/1523528163036647424?s=20&t=b-S3PmcMHshwKRBjipSIDQ
https://twitter.com/IPRD_Bihar/status/1523542395157348352?s=20&t=b-S3PmcMHshwKRBjipSIDQ
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट