भागलपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ शराबबंदी कानून को सफल बनाने में लगे हैं तो दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के विधायक इसकी पोल खोलने में लगे हैं. गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वीडियो में गोपाल मंडल ने तंज कसते हुए कहा कि यहां जो ट्रैक्टर पर दारू भेजते हैं और अफीम की खेती करते हैं, वह हमारे सांसद हैं. उनका निशाना जदयू सांसद अजय मंडल की ओर था.
बताया जाता है कि विधायक गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं. गोपाल मंडल अपनी पत्नी के पक्ष में वोट मांगने के लिए इस्माइलपुर स्थित चंडी स्थान पहुंचे थे. यहां आम सभा को संबोधित करते हुए जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि इस्माइलपुर के लोगों ने जिताया लेकिन एक बार भी अजय मंडल यहां दर्शन देने नहीं आते हैं.
अजय मंडल का क्रियाकलाप ठीक नहीं – गोपाल मंडल
गोपाल मंडल ने कहा कि वो हमारे सांसद हैं और मैं विधायक, मैं उनका विरोध करता हूं इसलिए क्योंकि उनका क्रियाकलाप ठीक नहीं है, यहां के कुछ लोगों ने पुल की मांग की थी तो कहा कि पानी जैसे ही खत्म होगा पुल बनना शुरू हो जाएगा. काम तो लगा ही था, बीच में मेरी तबीयत खराब हो गई और जो काम करवाने वाला था वो पैसे लेकर भाग गया. पूंजी भी नहीं था तबीयत भी खराब थी इसलिए काम में देरी हुई. मेरा ही बेटा टेंडर लिया है और इसमें जो रोड मिलाने का काम है वो फ्लाईओवर के कारण कट गया. वो रोड बनेगा, मापी भी हो गई है. बस टेंडर होना बाकी है. गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जिस तरह हम दर्शन देते हैं, आप (सांसद) भी दिया कीजिए. इसलिए हम उनको पॉकेटमार कहते हैं.