द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार के बाद अब शुक्रवार को अधिकारी भी लगाएंगे. बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी विभागीय आलाअधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम को निर्देश जारी किया. हर शुक्रवार को पदाधिकारी आम लोगों से कार्यालय में मिलेंगे उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान भी करेंगे.
मुख्य सचिव ने स्पष्ट कर दिया है कि हर शुक्रवार को लोगों की समस्याएं सुनी जाए. सोमवार मंगलवार और शुक्रवार को पदाधिकारी राज्य मुख्यालय में रहेंगे इसके अलावा हर हफ्ते दो दिन क्षेत्र में जाकर विभाग के चल रहे कार्यों का निरीक्षण प्रधान सचिव और सचिव खुद करेंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट