द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार को जनता दरबार लगाते हैं. सीएम नीतीश इसी माध्यम से फरियादियों की फरियाद सुनते हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से फरियादी उनसे मिलने आते हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार आज जनता दरबार लगाए हुए थे. इसी बीच सासाराम और रोहतास से आए छह फरियादी कोरोना पॉजिटिव मिल गए. साथ ही अभी-अभी होटल मोर्या से खाना बनाने आए पांच स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं. एंटीजन टेस्ट में कोरोना पाए गए हैं.
आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार अब नहीं लगेगा. पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट कर बिहार में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखा जाए. राज्यहित में यह कारगर फैसला होगा.
इस जिले से आए थे संक्रमित
ऐसे में इस सोमवार को पहुंचे सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा था. इसी क्रम में सासाराम और रोहतास से आए छह लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ऐसे में इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, जनता दरबार में आए लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समेत अन्य सकते में आ गए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट