PATNA : एक बार फिर बिहार के साथ साथ पूरे देश दुनिया में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है और इसको लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। साथ ही अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। लेकिन एक बार आ चुके उस खौफनाक मंजर से दूर रहने के लिए जनता को भी एतिहाद बरतना जरूरी है। ऐसे में सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
सरकार ने तो तैयारियां शुरू कर दिए हैं लेकिन आम आवाम को भी सतर्क होना जरूरी है. ताकि 2020 में जो पूरे देश दुनिया में स्थितियां देखने को मिली वैसे ही स्थितियां फिर से उत्पन्न ना हो और उसको लेकर दिए जा रहे हैं वैक्सीन और बूस्टर डोस को भी जल्द से जल्द ले लिया जाए ताकि बचाव संभव हो। इसके साथ ही सैनिटाइजर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके हम फिर से आ रहे खौफनाक मंजर को दूर रह सकते है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट