द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आज यानी शुक्रवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवनों का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया गया. सीएम नीतीश ने राजधानी पटना को सौगात दी है. सबसे बड़े पशु चिकित्सा अस्पताल की सौगात दी है. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद हैं.
आपको बता दें कि अशोक चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हो रहा है. दरअसल, पांच साल पहले बिहार में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी. 1928 में पटना वेटेनरी कालेज की स्थापना की गई थी. मुख्यईमंत्री नीतीश कुमार ने पशु विज्ञान विश्वकविद्यालय की स्थापना के लिए अपने प्रयासों के साथ ही इसके फायदों के बारे में जानकारी दी.
https://twitter.com/IPRD_Bihar/status/1522463492997259264?s=20&t=dsgAkMj8X0RkrVgtYIO6Tw
राज्य के युवाओं का कृषि एवं पशुपालन के प्रति बढ़ रहा आकर्षण – मुख्यमंत्री
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवनों के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश के युवाओं का कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में आकर्षण काफी तेजी से बढ़ रहा है. सरकार भी उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए कृषि शिक्षा पर काफी जोर दे रही है . उसी के मद्देनजर विश्वविद्यालय के भवनों का निर्माण किया जा रहा है. राज्य में 890 करोड़ की लागत से पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवनों का निर्माण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि शराब बंद होने से राज्य में बेहतरी आई है. लोगों ने सब्जी की खरीदारी बढ़ा दी है. तरह-तरह की सब्जियां लोगों को मिलने लगी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक आठ से 10 पंचायतों के बीच एक पशु अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. इससे पशुपालक आसानी से अपने पशुओं की चिकित्सा करा पाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पशु चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए बिहार वेटरनरी कॉलेज के अलावा किशनगंज में दूसरा वेटरनरी कॉलेज शुरू किया गया है. वहां पर मत्स्य कॉलेज भी खोला गया है, जिसके प्रति युवा काफी आकर्षित हो रहे हैं.
https://twitter.com/IPRD_Bihar/status/1522451977346908160?s=20&t=dsgAkMj8X0RkrVgtYIO6Tw
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मानव एवं पशुओं के बीच गहरा संबंध सदियों से रहा है. मानव जीवन तभी स्वस्थ हो सकता है जब पशु एवं वातावरण स्वच्छ एवं स्वस्थ रहें. मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की भवनों का निर्माण अगले तीन वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा. प्रमुख रूप से एकेडमिक पशु चिकित्सा भवन एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए नक्शा तैयार कर लिया गया है. सभी विभागों से स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है. समारोह में आए अतिथियों का स्वागत पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति रामेश्वर सिंह ने किया. इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि और कृषि विभाग के सचिव डॉ. सरवन कुमार सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने संबोधित किया.