द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव चरम पर पहुंच चुका है. सभी बड़ी पार्टियां दनादन चुनावी रैली कर रही हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार रैली कर रहे हैं. आज सीएम नीतीश कुमार गया के इमामगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया. उनके साथ पूर्व सीएम व हम के उम्मीदवार जीतन राम मांझी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी व हम प्रवक्ता दानिश रिजवान के साथ कई और बड़े नेता मौजूद रहें.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम जहां पर हैं वो सब ऐतिहासिक जगह है, बिहार का जो ऊंचा स्थान रहा है, हम उसे फिर से वहीं ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. हम जो काम करते हैं, उसकी बात पूरी दुनिया में फैल रही है. उन्होंने कहा कि आपने पर्यावरण के लिए जो काम किया है, वो हमें बताइए. हमने वर्चुअल तरीके से बात रखी, बापू की बात उनको बताई कि पृथ्वी लोगों की जरूरत को पूरा करने में सक्षम है लालच को नहीं.

सीएम ने कहा कि हमने जिस तरह से काम किया जल-जीवन-हरियाली में, उसमें कई सुझाव जीतनराम मांझी ने दिए. वृक्षारोपण और सोलर के लिए काम किया. जिसको कोई काम करने की आदत नहीं है, न ही कोई समझ है, वो कुछ भी बोलता रहता है. मेरे ऊपर बोलने से किसी को प्रचार मिलता है तो बोलो, हम तो लोगों की मदद करते हैं, सेवा करते हैं. कई वृद्ध परिवार में नहीं रह पाते हैं. अगर घर में उनकी इज्जत नहीं हो रही है तो सरकार उनकी इज्जत करेगी और सभी के लिए वृद्धाश्रम का निर्माण करेंगे. कोई बूढ़ी महिला, कोई बुज़ुर्ग भटकने को मजबूर नहीं होंगे. हम लोग सेवा करने वाले हैं. पूरा बिहार-एक परिवार है. सबकी सेवा करना ही हमारा धर्म है, हमारा कर्तव्य है.

हमने पहले ही कहा है कि हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे. इसके लिए हमने पहले से ही चिंतन किया है. उसके लिए हम पहले से ही बात कर रहे हैं, अबकी बार मौका मिलेगा तो निश्चित ही हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचा देंगे. बिहार पुलिसबल में महिलाएं न के बराबर थीं. आज देखिए बिहार पुलिसबल में जितनी महिला पुलिसकर्मी हैं, शायद ही देश के किसी राज्य में होंगी.
सीएम ने आगे कहा कि हर क्षेत्र में चाहे वह सड़क हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, बिजली हो, पानी हो, हर क्षेत्र में हमने काम किया है, विकास किया है. हरेक टर्म में हमने अपने ही पिछले पांच वर्षों से कुछ ज्यादा करने की कोशिश की है. गांव-गांव में एक-एक परिवार की सहयोगिता से आज हमने बिहार का बहुमुखी विकास किया है. प्रति व्यक्ति आमदनी में साढ़े दस प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई है. गया की महिलाओं से मिलने का मौका मिला, देखकर आश्चर्य हुआ, कई महिलाएं निरक्षर थी लेकिन वो जीविका समूहों के द्वारा मेहनत कर दम पर अपना और दूसरों का भी आय बढा रही हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि मुज्जफरपुर की महिलाओं से प्रेरणा लेकर उनसे बात करके हमने वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर प्रदेश में जीविका समूहों का गठन किया. आज महिलाएं जागृत हैं, अनपढ़ महिलाएं भी अब किसी पर आश्रित नहीं है. खुद कमाकर अपना और परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. 15 साल से हमें काम करने का मौका मिला. हमारे पहले पति-पत्नी को राज करने का मौका मिला, पहले कानून का राज नहीं था. आपराधिक घटनाएं होती थी. जब बिहार ने हमें मौका दिया, तब से हम सेवा कर रहे हैं. पहले जो स्थिति थी और आज जो स्थिति है उसमें बहुत अंतर है. सीएम ने कहा कि इमामगंज से मेरा लगाव पुराना है, शुरुआत से ही यहां के लोगों ने मुझे प्रेम और सम्मान दिया है. यहां के लोगों से जो प्रेम मिला है वो अविस्मरणीय है. यहां के लोग पुराने शासन से परेशान थे, उनसे छुटकारा चाहते थे.

अपने संबोधन में पूर्व सीएम व इमामगंज से हम के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने कहा कि आज इमामगंज की जनता के आव्हान के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव जीतेंगे और सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के हाथ मजबूत करे ले और ई क्षेत्र के विकास के लेल फेर से एक बार नीतीशे जी के जितवाना है ई विकासपुरुष हैं त् विकास काहे नय होतय! होतय जरूर होतय इहे संकल्प है हमर और नीतीश जी के. जनता ठान लेलको ह हमर मन में ई बात बस गईल ह तुहीं अगला मुख्यमंत्री बनवा सब जनता तोहर साथ हको काहेकि नीतीश जी खाली बोला न हखीन ऊ करके देखावा हखीन एहि उनखर विशेषता ह. शांति की धारा बहती है तो विकास निश्चित है और नीतीश कुमार के आने के बाद शांति और अहिंसा की बहाली हुई है प्रदेश में. इस इमामगंज में बाघ और बकरी एक ही साथ पानी पी रहे हैं ये नीतीश जी के विकास के बदौलत संभव हुआ है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि इस क्षेत्र में न रोड थी, न बिजली थी, न कानून था और आज इस क्षेत्र में हर सुख सुविधा है. ये माननीय नीतीश जी के मेहनत का ही नतीजा है. नीतीश कुमार के अच्छे कामों की खुश्बू समस्त दुनिया में फैली है, लोग आपका नाम इज्जत और सम्मान से लेते हैं. पहले इमामगंज का अल्पसंख्यक समाज बेबस था यहां की धरती खून से सनी थी लेकिन आज इस इमामगंज में नीतीश के निश्चयों के बदौलत विकास की बयार बह रही है.

मांझी ने कहा कि मुसलमान भाइयों के लिए नीतीश कुमार ने अनेक कार्य किए हैं. मदरसों की बहाली से लेकर कब्रिस्तानों के घेराव तक अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए बिहार में हर तरह से काम हुआ है. 2005 के पहले के पंद्रह साल में बिहार बदहाल था, जातिगत उन्माद था, जब नीतीश कुमार जी को मौका मिला तो उन्होंने माली की तरह हर पौधे का ख्याल रखा. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार गया के बाद वे कुछ ही समय में डाईट मैदान, औरंगाबाद, ओबरा विधानसभा (औरंगाबाद) से होंगे.