द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. अब दूसरे, तीसरे चरण के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा जारी है. आज उनकी पहली सभा पश्चिमी चंपारण वाल्मीकि नगर में हुई. जहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह के लिए वोट की अपील की है. सीएम की आज चार जनसभाएं हैं.
सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि प्रचार प्रसार के लिए वक़्त कम है लेकिन जितना संभव है उसको कवर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रसन्नता है कि आपके बीच आने का मौका मिला है. जब से काम संभालने का मौका मिला, न्याय यात्रा की. सब काम चंपारण से ही शुरू करते हैं. आपके साथ अच्छे संबंध हैं. चुनाव के मौके पर आने का मौका मिला. वैद्यनाथ जी को किया याद. उनके बेटे को बनाया प्रत्याशी.

इस चुनाव के बाद अगर फिर से काम करने का मौका मिला तो आपके बीच बैठेंगे आपकी हर समस्या का निदान किया जाएगा. 2005 के नवंबर हमने काम करना शुरू किया. वाल्मीकि नगर की बहुत खराब स्थिति थी. अपराध, अपहरण की बहुत घटनाएं घाट रही थी. हमने अपराध पर नियंत्रण किया. जो काम हुआ उसको याद रखिए.
गलतियां तो बहुत लोगों से होती रहती है, लेकिन उसके ऊपर जरुर कार्रवाई होती है. समाज में प्रेम, भाईचारे का महल रहना चाहिए. अगली बार मौका मिला तो जिला, प्रखंड का मांग, सब डिवीज़न का मांग और ब्लाक प्रखंड का मांग पूरा किया जाएगा. स्कूल, अस्पताल, पुल, पुलिया और सड़क का बहुत काम हुआ है.