द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनसभाओं का दौर जारी है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चार सभाएं है. पहली सभा पूर्वी चंपारण के केसरिया में हुई. जहां नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा के लिए वोट मंगा. इस दौरान उनके साथ मंच पर पूर्वी चंपारण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद राधा मोहन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी और भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इस दौरान नीतीश कुमार ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे पहले लोगों को काम करने का मौका मिला, पति पत्नी ने बुरा हाल कर दिया. पहले कानून नहीं था, जंगलराज था, अपराध, नरसंहार होता था. लोगों का अपहरण होता था. 2005 से लगातार हमने बिहार की सेवा की है. बिहार में अपराध कम हो गया है. इधर-उधर करने वालों के बावजूद बिहार में अपराध अब कम चुका है. अपराध ग्राफ में बिहार अब 23वें स्थान पर आ चुका है.

सीएम नीतीश ने कहा कि पहले कारोबारियों को बिहार छोड़कर भागना पड़ा था. डॉक्टरों का अपहरण होता था लिहाजा कई बड़े डॉक्टर बिहार से पलायन कर गए थे. हमलोग जब सरकार में आए तो अपराध पर नियंत्रण किया. पहले किसी तबके का कोई सम्मान नहीं था. महिलाओं की कोई इज्जत नहीं थी. हमलोगों ने सबका विकास किया है. लेकिन इसके पहले पति पत्नी का राज था. पहले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया. खुद अंदर चले गए. बिहार को बर्बाद कर दिया दोनों ने.
सीएम नीतीश ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार को बंद किया. पहले सिर्फ भ्रष्टाचार होते थे,जनता के पैसे को लूटा जाता था. उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में बिहार 23 वें पायदान पर है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इधर-उधर करते हैं. पहले किसी का सम्मान था क्य़ा महिलाओं की इज्जत थी ? हमलोगों ने महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण दिया. आज हर क्षेत्र में महिलाएं सशक्त हो रही हैं. छात्राओं को पढ़ाने के लिए साइकिल-पोशाक योजना लागू किया. आज हाईस्कूल में छात्र से अधिक छात्राएं हैं.

विरोधियों पर अटैक करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि आज तो बहुत लोग भड़काने में लगे रहते हैं. लोगों को भ्रमित करने में लगे हैं हमे उससे कोई मतलब नहीं, हम काम में विश्वास करते हैं. पहले कार्यकाल में जितना काम किया उससे अधिक दूसरे कार्यकाल में किया, सबसे अधिक काम इस कार्यकाल में किए हैं.