द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सियासी सरगर्मियां अब चरम पर हैं. सीएम नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू-राबड़ी पर निशाना साधा. पूछा उन्होंने 15 साल में क्या काम किया? आज काम करने की बदौलत ही वो अंदर हैं. कुछ लोगों को काम का अनुभव नहीं. वो खुद के लिए ही काम करते रहते हैं. हमारी सरकार सेवा करने में विश्वास करती है.
बिहार को आगे ले जाना हमारा मकसद
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर मवेशियों के इलाज के लिए काम होगा. मवेशियों की चिकित्सा में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगा. पशुपालन, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन की दिशा में भी काम किया जाएगा. हमारा मुख्य फोकस बिहार को आगे लेकर जाना है.

कुछ लोगों को इधर-उधर करने की आदत
सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षियों पर चुटकी ली. कहा कुछ लोग सिर्फ इधर-उधर की बातें करते रहते हैं. बिहार में कानून व्यवस्था का राज कायम है. आज बिहार की प्रति व्यक्ति आय में औसत साढ़े दस फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. समाज में सुधार लाया है. महिलाओं के कहने पर राज्य में शराबबंदी को लागू किया गया. हर क्षेत्र में बेहतर काम किया गया है.

महिलाओं को बराबर का अधिकार दिया
सीएम नीतीश ने कहा जनता ने उन्हें काम करने के लिए चुना है. उनकी सरकार का मकसद काम करना है बैठना नहीं. हमारी सरकार में महिलाओं को बराबर का अधिकार दिया गया है. इसका नतीजा हुआ कि महिलाएं आगे आईं हैं और समाज के उत्थान की दिशा में अहम काम कर रही हैं. पिछली सरकारों ने महिलाओं के उत्थान की दिशा में कुछ भी नहीं किया.

कोरोना के कारण चुनाव में कम वक्त मिला
नबीनगर में सीएम नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान सीएम नीतीश ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना संकट के कारण चुनाव में काफी कम वक्त मिला है. जिसके चलते चाहकर भी हर जगह जाना संभव नहीं हो पा रहा है.