द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की शनिवार को कोरोना का टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. सीएन नीतीश कुमार के सचिव भी निगेटिव पाए गए हैं. वहीं सीएम के सुरक्षा में तैनात डीएसपी रैंक के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और उनके सहयोगियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. बता दें कि महज कुछ घंटों में ही सीएम नीतीश की कोरोना रिपोर्ट आ गई. बाकियों की क्यों नहीं आती?
आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को कोरोना होने के बाद बिहार के राजनेताओं में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का टेस्ट सैंपल लिया गया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार समेत शपथ लेने वाले नौ विधान पार्षदों का भी कोरोना टेस्ट हुआ. रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम समेत कई लोग अवधेश नारायण सिंह के संपर्क में आए थे. जिसके बाद एहतियातन सभी का सैम्पल लिया गया है. दरअसल, सैंपल लेने में देरी होने के कारण इन सभी की रिपोर्ट शनिवार को नहीं आ पाई. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनकी पत्नी और बेटे समेत पांच परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी को पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.