द एचडी न्यूज डेस्क : नवादा शराब मामले पर सीएम नीतीश कुमार आज एक अणे मार्ग पर बैठक की. सीएम नीतीश कुमार सात निश्चय पार्ट-2 को लेकर बैठक कर रहे थे. सीएम नीतीश के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद थे. उन्होंने मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत की. सीएम नीतीश ने नवादा मामले पर बड़ा बयान दे दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि पटना से विशेष टीम जांच के लिए भेजा गया है. हर चीज की जांच का आदेश दिया. उन्होंने आगे कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम नवादा मामले पर लगातार काम कर रही है. मंत्री मंगल पांडे इस मामले पर गंभीरता से लगे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम नवादा प्रशासन से लगातार संपर्क कर रही है. सीएम नीतीश ने कहा कि जो भी इसमें दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि नवादा जहरीली शराब कांड में लगातार मौतें हो रहीं हैं. लगातार चौथे दिन नवादा जहरीली शराब पीने के मामले में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया है. इस तरह से जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर अब 14 तक पहुंच गई है. नवादा जहरीली शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार दो लोगों की मौत शुक्रवार की सुबह हो गई है.
सूचना पर डीएम यशपाल मीणा और एसपी धूरत सयाली साबला राम ने गोंदापुर गांव पहुंचकर मृतकों के स्वजनों से बातचीत की थी. जांच टीम ने बयान लिए हैं. डीएम ने कहा कि दो की आज मौत हुई है. कुछ लोगों की दो दिन पूर्व मौतें हुई हैं. तीन लोगों की मौत डायरिया से हुई. जबकि कुछ अन्य मृतक पूर्व से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. प्रारंभिक जांच में शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट