PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर कर्पूरी संग्रहालय पहुंचे। इस अवसर पर नीतीश कुमार नेकर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आपको बता दें ,इस मौके पर मीडिया से बातचीत भी किये।
इसके साथ ही अडानी समूह के खिलाफ जेपीसी से जांच कराने की मांग की जा रही है इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा ,संसद के अंदर सब का अधिकार है मांग उठाने का और अगर मांग को अनसुना किया जा रहा है तो जरूर कोई अंदरूनी मामला है.
कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना में प्रदर्शन करते हुए कहा कि “मोदी-अडानी घोटाला देश की आजादी का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है।आम आदमी पार्टी जेपीसी से इसकी जांच कराने की मांग कर रही है? अगर मोदी जी गलत नहीं हैं, तो वह जांच से क्यों भाग रहे हैं?
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट