द एचडी न्यूज डेस्क : कॉर्नेल विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने इमरजेंसी से लेकर देश के मौजूदा हालात और आरएसएस राजीव गांधी के हत्यारे प्रभाकरण की मौत के मुद्दों पर बात की. इस दौरान राहुल गांधी ने देश के मौजूदा हालातों को इमरजैंसी से भी खराब करार दिया. इसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इमरजेंसी से मौलिक अधिकार को छीन लिया गया था, जनता ने उसका जवाब दे दिया. राहुल गांधी ने कुछ कहा है तो यह उनका विचार है.
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि इमरजेंसी में देश भर में कितनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी की गई थी और लोगों के मौलिक अधिकारों को कैसे छीन लिया गया था, सभी ने देखा था. अगर आज राहुल गांधी इन सब चीजों के बारे में बोल रहे हैं तो सभी चीजों के बारे में सोचना चाहिए, बोलना चाहिए.