द एचडी न्यूज डेस्क : सीएम नीतीश कुमार ने आज प्रदेश के लोगों को 532 करोड़ रुपए की योजनाओं का सौगात दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम ने पुल व पथ की दो परियोजनाओं का लोकार्पण किया. सीएम नीतीश कुमार ने मोतिहारी में गंडक नदीं पर बने सत्तारघाट पुल का उद्घाटन किया.
इसके अलावे लखीसराय बाईपास रोड़ का भी सीएम नीतीश ने उद्घाटन किया. साथ ही 122 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित रोहतास के सासाराम उत्तरी बाईपास योजना का भी शिलान्यास किया. गंडक नदी पर बने सत्तर घाट पुल से सारण और तिरहुत प्रमंडल के छह जिलों के करीब 40 लाख रुपए लोगों को फायदा पहुंचेगा.
पटना से ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों को विकास नहीं दिखता है. लेकिन वैसे लोगों को हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि पहले कार्यकाल से दूसरे कार्यकाल में ज्यादा काम हुआ. दूसरे कार्यकाल से तीसरे कार्यकाल में ज्यादा काम हुआ. लेकिन कुछ लोगों को काम नहीं दिखता है बल्कि उन्हें तो अनाप शनाप बोलने की आदत हो गई है.

सीएम नीतीश कुमार ने आरोप लगाने वालों से सवाल पूछते हुए कहा कि साल 2005 से पहले बिहार में कहीं पुल था क्या ? कहीं सड़के दिखती थी क्या ? 1990 से 2005 तक विकास का कोई काम नहीं हुआ. लेकिन 2005 के बाद हमने पुल बनाने का काम शुरू करवाया. सड़कें बननी शुरू हो गयी. सीएम नीतीश कुमार ने नवादा दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि नवादा जाने के दौरान ग्रामीण सड़क को जब मैंने देखा तो दंग रह गया. तत्काल मौजूद अधिकारियों को कहा कि ऐसा अब नहीं चलेगा. नई सड़क नीति बनी जिसके तहत ना सिर्फ सड़क, पुल का निर्माण हीं कराया जाएगा बल्कि सात साल तक निर्माण कराने वाली कंपनी को पुल, पुलिया या सड़क का मेंटेनेन्स भी कराना होगा.