द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान किया है. देशभर में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से अपने घर आ रहे बिहारवासियों को उनके गांव के पास बनाए गए हैं. कैंपों में पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग ने 550 विशेष बसों की व्यवस्था की है. इसके लिए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि तत्काल सभी तरह की तैयारियों को पूरा करें.

दूसरे राज्य से आने वाले बिहारवासियों की सुविधा के लिए प्रथम चरण में 550 बसों से यात्रियों को उनके गांव तक पहुंचाने के लिए तैयारी की गई है. हर जिलों में अलग-अलग बस की व्यवस्था की जा रही है. सभी लोगों को बिहार के सीमावर्ती जिलों से बस द्वारा उनके काम से संबंधित जिला मुख्यालय पहुंचाया जाएगा. बिहार आने वाले सभी लोगों की बिहार की सीमा पर ही इसके नियम के अनुसार स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी. सभी बसें बॉर्डर पर जाएगी.

मीठापुर बस स्टैंड पर दोपहर बाद 4:00 बजे लेकर 5:04 बजे तक भभुआ के लिए खुली. यह दिल्ली से आ रहे दिहाड़ी मजदूरों को लाने रवाना हुई. पूरे भारत में संपूर्ण लॉगडाउन के बाद पांच दिनों से यह लोग सड़कों पर रह रहे हैं. पैदल और अन्य गाड़ियों से यह लोग बिहार बॉर्डर पर आ गए हैं. अब राज्य सरकार की ओर से इन्हें घर पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है. वहां पर सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद परसों सबको बैठाया जाएगा. बस से लोगों को उनके जिले के डीएम के सुपुत्र कर दिया जाएगा. डीएम उन लोगों को उनके गांव की पंचायत तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे. वहां मुखिया सरकारी विद्यालयों में लोगों को ठहरने की व्यवस्था करेंगे.

