PATNA: आज बुद्ध पूर्णिमा है। बिहार सहित पूरे देश में बुद्ध पूर्णिमा का उत्साह देखा जा रहा है। हर घर में पूजा पाठ के साथ बुद्ध पूर्णिमा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। बिहार की राजधानी पटना के स्मृति पार्क में भी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सीएम नीतीश कुमार पहुंचे जहां उन्होंने पूजा पाठ की । वहीं राज्यपाल फागू चौहान बोधगया में है जहां बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पूजा कर रहे हैं।
सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार के उपुमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार सकार के मंत्री अशोक चौधरी सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया। पूजा अर्चना के साथ सीएम नीतीश कुमार ने सूबे बिहार की तमाम जनता को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बुद्ध स्मृति पार्क में हर साल मेरा आना होता था।
बुद्धपूर्णिमा पर कोरोना के कारण काफी दिनों तक कहीं भी आना जाना बंद रहा था। पटना में यह एक खास जगह विकसित किया गया है और मुझे यहां आने पर काफी खुशी होती है। लोगों में ज्ञान बढ़ने से राज्य का विकास होगा देश का विकास होगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट