द एजडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन पहुंचने वाले हैं. पुलिस मुख्यालय में डीजी और गृह सचिव सहित अधिकारियों के साथ राज्य की कानून व्यवस्था पर बैठक करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनएमसीएच अस्पताल का भी दौरा करेंगे. करोना स्टेट वैक्सीन यूनिट का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सहित सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री शाम चार बजे एनएमसीएच हॉस्पिटल का दौरा करेंगे.
बिहार में ‘लॉ एंड ऑर्डर’ घबराने से काफी गुस्से में नीतीश कुमार आने के पहले उनके ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ की तैयारी की गई थी. लेकिन अचानक सूचना मिला कि नीतीश कुमार काफी गुस्से में हैं और यह सारी चीजों पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ की जो तैयारी की गई थी. वह सारी व्यवस्था को हटा दी गई है. द एचडी न्यूज के कैमरे में यह तस्वीर कैद हुआ है. आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं. किस तरह से आने के पहले जो तैयारी की गई थी वह आने से कुछ क्षण पहले हटा दी गई.

आप नॉर्मल तरीके से यानी कह सकते हैं नीतीश कुमार को अंदर जाना है. कानून व्यवस्था पर काफी गुस्से में हैं. इसको लेकर आला अधिकारियों से वह बात करेंगे और बैठक करेंगे. आखिर बिहार में कानून व्यवस्था क्यों नहीं ठीक हो रही है. यह सारे मुद्दे को लेकर आज लॉ एंड आर्डर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट