PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई यात्रा कर चुके है। हाल ही समाधान यात्रा भी सफतला पूर्वक किया था। ऐसे में अब वह देश यात्रा करने वाले है। आपको बता दें कि ,मीडिया से बातचीत करने के दौरान इशारो इशारो में बता दिया कि, जल्द देश यात्रा के लिए निकल सकते है। हालांकि साफ़ शब्दों में तो नहीं बता पाए लेकिन मुख्यमंत्री के बातो से साफ़ जाहिर होता हैं आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए जल्द देश का भर्मण करेंगे।
वहीं आपको बता दें कि ,पटना के राजेन्द्र नगर स्थित मोइनुल हक़ स्टेडियम में मशीन ‘महावीर’ से कार्यों का उद्धघाटन में मुख्यमंत्री पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया ने पूछा कि ,देश यात्रा पर कब निकलेंगे तो मुख्यमंत्री ने कहा कि ,देश यात्रा के लिए निकलेंगे तो बता देंगे। हालांकि सीएम के ऐसे जबाव के साथ कहीं न कहीं लगता है कि ,लोकसभा 2024 और पीएम बनने के लिए देश यात्रा का भर्मण करेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट