द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य की जनता, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को संबोधित करेंगे. इसका प्रसारण टेलीविजन और फेसबुक लाइव के माध्यम से किया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीतीश कुमार जनप्रतिनिधियों से जुड़ेंगे और उनसे कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों पर फीडबैक लेंगे. मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बेहद अहम मानी जा रही है.
सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अनलॉक-1.0 में लोगों की गतिविधियां बढ़ने से संक्रमण का प्रसार रोकने के उद्देश्य से लोगों को जगरूक करने के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में सीएम रूबरू होंगे.
सरकार का मकसद अब योजनाओं पर फीडबैक के साथ-साथ जागरूकता अभियान को तेज करने पर है. मुख्यमंत्री पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद के दौरान जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने पर भी बातचीत करेंगे साथ ही साथ सरकार की तरफ से प्रवासियों को लेकर चलाई जा रही योजना उनके रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा होगी.