द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. मतदान के पहले राजनीतिक पार्टियों का प्रचार अभियान जोरो पर है और सूबे में चुनावी रैलियों का सिलसिला जारी है. अब पीएम मोदी भी बिहार चुनाव में NDA की कमान थाम चुके है. बिहार विधान सभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दर्जन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सभी चुनावी रैलियों में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वीआईपी और हम पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मंच साझा करेंगे.
पीएम मोदी करेंगे 12 चुनावी रैलियां
शुक्रवार को राजधानी पटना में बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के कार्यक्रमों का एलान किया. पीएम मोदी की पहली रैली पहले चरण के मतदान से पहले 23 अक्टूबर को होगी, सासाराम में दोनों नेता संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पहले दिन सासाराम, गया औऱ भागलपुर में रैली होगी. 28 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर, पटना में रैली होगी. एक नवंबर को छपरा-पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में सभा होगी. वहीं तीन नंवबर को प. चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज (अररिया) में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. कोरोना काल के मद्देनजर जहां पीएम मोदी की रैली होगी उसके आस पास के तमाम मैदानों और विधानसभा में एलईडी पर प्रसारण किया जाएगा.
रैली में आने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन
बिहार चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की सभा एकसाथ 100 मैदान में चलेगी. बता दें कि हर विधानसभा के पांच मैदान में सभा होगी और हर मैदान में एलईडी स्क्रीन की होगी व्यवस्था होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रशासन की ओर से जो भी दिशा निर्देश होंगे उसी के अनुसार लोगों को बुलाया जाएगा. रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा. सभी लोगों को मास्क लगवाना जरूरी होगा, मास्क के बिना रैली में जाने की इजाजत नहीं. रैली में सेनेटाइजर की व्यवस्था पार्टी की ओर से की जाएगी.