द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना पर बात करने लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर समय मांगा था. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री की ओर से समय दे दिया गया है. मुख्यमंत्री ने तीन अगस्त को ही पीएम मोदी को पत्र लिखा था, जिसका जवाब नीतीश कुमार को मिल गया है. नीतीश कुमार ने गुरुवार को ट्वीट कर मुलाकात की तारीख के बारे में बताया है. नीतीश के साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था. आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया. अब यह तय हो गया है कि जातीय जनगणना को लेकर नीतीश कुमार की मुलाकात प्रधानमंत्री से होगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट